जिओ फोन से पीएम किसान लिस्ट कैसे देखें | Jio Phone se PM Kisan List Kaise Dekhe

जिओ फोन से पीएम किसान लिस्ट कैसे देखें | Jio Phone se PM Kisan List Kaise Dekhe
Step 1: सबसे पहले आप अपने जियो फोन के इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करें।
Step 2: आप अपने जियो फोन को ओपन कीजिए और उसमें ब्राउज़र (Browser) नाम की एक एप्लीकेशन है उस पर क्लिक कीजिए।
Step 3: ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद सर्च बॉक्स पर लिखें PM Kisan (पीएम किसान) और उसके बाद सर्च करें।
Step 4: पीएम किसान लिखकर सर्च करने के बाद आपके सामने सबसे पहले जो वेबसाइट दिखा रहा है वह है केंद्र सरकार के पीएम किसान पोर्टल वेबसाइट, आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 5: अब आपको आपकी फोन का 1 नंबर बटन को दबाकर रखना है तो स्क्रीन पूरी तरीके से छोटा हो जाएगा। उसके बाद नार्मल फोन में जिस तरीके से पीएम किसान की ऑफिसियल पोर्टेल खुलकर आता है उसी तरीके से आपके जियो फोन में भी पीएम किसान पोर्टल खुल कर आएगा।
Step 6: जिओ फोन की स्क्रीन पूरी तरीके से छोटा हो जाने के बाद आपको नीचे दाहिने वह एक ऑप्शन दिखाया जाएगा Farmers Corner नाम का, उसके अंदर और भी बहुत सारे ऑप्शन है। जिनमें से आपको बेनिफिशियरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना है।