new post

बिटकॉइन क्या है किसने बनाया और कैसे खरीदें – Bitcoin In Hindi

बिटकॉइन क्या है किसने बनाया और कैसे खरीदें | Bitcoin In Hindi

Bitcoin एक Virtual Currency है, यह एक ऐसी करेंसी है जिसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है. आप बिटकॉइन को छू नहीं सकते हैं, बिटकॉइन को अपने जेब या पर्स में नहीं रख सकते हैं. बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी हैबिटकॉइन को रखने के लिए एक डिजिटल वॉलेट की जरुरत होती है

बिटकॉइन को किसने बनाया (Who Invent Bitcoin in Hindi)

बिटकॉइन को 2009 में सतोषी नाकमोतो नामक एक जापानी इंजीनियर ने Develop किया. बिटकॉइन के साथ ही उन्होंने ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी को भी दुनिया के सामने पेश किया था. सतोषी नाकमोतो एक ऐसी करेंसी बनाना चाहते थे जिसके द्वारा लोग दुनिया में कहीं भी बिना किसी बैंक, सरकार या कम्पनी के सीधे आपस में लेन – देन कर सकें, और उनके Transaction का रिकॉर्ड एक Public Ledger (सार्वजनिक बही खाता) में रखा जाए.

भारत में बिटकॉइन खरीदने के लिए कुछ प्लेटफार्म निम्न हैं –

  • CoinSwitch Kuber
  • WazirX
  • CoinDCX
  • ZebPay इत्यादि

 


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker